गुण
सुन्दरता की शोभा केवल गुणों से होती है यदि किसी प्राणी में गुण नही है तो वह बिल्कुल ही बेकार होता है | उसका यही हाल होता है जो बंजर धरती का होता है | बंजर धरती को हम इसलिए तो बेकार कहते है की उसमे कोई फसल पैदा नही होती |
दिखावा
इस संसार में दिखावे के बिना सब कुछ व्यर्थ है | यदि साप में जहर न हो तो उसे फुंकार-फुंकार कर ही अपना डर बनाए रखना चाहिए| उसका यह दिखावा ही उसका भ्रम बनाए रखेगा|