Vichar

Chanakya Inspirational Vichar

9 Apr , 2016  

Chanakya Niti

  •  अनपढ़ और बड़े कुल से क्या लाभ  है | इसके विपरीत नीच कुल में पैदा होने वाला विद्वान भी देवताओ द्वारा पूजित होता है |

  • अधम पुरुष धन की कामना करते है  मध्यम वर्ग के लोग धन और  सम्मान दोनों की ही कामना  करते है उत्तम श्रेणी के लोगो को केवल  सम्मान की ही भूख रहती है |
  • बहुत थककर भी बोझ उठाते जाना, गर्मी-सर्दी की परवाह  न करना और सदा धेर्य व संतोष से जीवन व्यतीत करना | इन तीन गुणों को धेर्यवान गधे से सीखना चाहिए |