Chanakya Niti

12 Powerful Life Lessons From Chanakya Neeti

5 Dec , 2019  

1. सोने की हिरणी न तो किसी ने बनायी, न किसी ने इसे देखा और न यह सुनने में ही आता है कि हिरणी सोने की भी होती है । फिर भी रघुनन्दन की तृष्णा देखिये ! वास्तव में विनाश का समय आने पर बुद्धि विपरीत हो जाती है ।

 

Chanakya NIti

 

2. कभी किसी के साथ अपने रहस्य साझा न करें। अगर तुम खुद अपने रहस्य नही छुपा सकते तो कैसे उम्मीद करते हो की कोई दूसरा उस रहस्य  को छुपाएंगा… यही तुम्हे बर्बाद करता है।

3. भविष्य की सुरक्षा के लिए धन का इकट्ठा करना आवश्यक है लेकिन जरूरत पड़ने पर इन धन को खर्च करना उससे कही अधिक आवश्यक होता है।

4. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया कि व्यक्ति को भूतकाल के विषय में पछतावा और भविष्यकाल को लेकर चिंतित कभी नहीं होना चाहिए। उसे सब चिंताओं का त्याग करके वर्तमान में जीना चाहिए।

5. डर को पास मत आने दो, अगर यह नजदीक आए, इस पर हमला कर दो मतलब डर से भागो मत इसका सामना करो।

6.व्यक्ति अपने जन्म से नहीं अपने कर्मो से महान बनता हैं, उसी तरह कोई भी व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता हैं ऊपर स्थान पर बैठने से नहीं।

7. असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते है। बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति आपना मार्ग स्वयं बनाते है।

8. कोयल तब तक मौन रहकर दिनों को बिताती है, जब तक कि उसकी मधुर वाणी नहीं फूट पड़ती । यह वाणी सभी को आनन्द देती है । अतः जब भी बोलो, मधुर बोलो । कड़वा बोलने से चुप रहना ही बेहतर है।

9. गलती करने पर जो पछतावा होता है, यदि ऐसी मति गलती करने से पहले ही आ जाए, तो भला कौन उन्नति नहीं करेगा और किसे पछताना पड़ेगा।

10. यदि आप प्रयास करने के बाद भी असफल हो जाऐं तो भी उस व्यक्ति से हर हाल में बेहतर होंगे जिसको बिना किसी प्रयास के सफलता मिल गई हो।

11. असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते है, बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते है।

12. जिन लोगों में लज्जा का गुण न हो,जो किसी भी गलत कार्य को करने में,संकोच न करें और जो लज्जा हीन हो,उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए।