Chanakya Niti

10 Thoughts of Chanakya Niti that Can Change Your Life

4 Mar , 2019  

1.जो स्त्री पतिव्रता है, प्रेमी है, सत्य बोलती है, पवित्र और चतुर है – वह निश्चत ही वरणीय है । ऐसी स्त्री पाने वाला सचमुच ही सौभाग्यशाली होगा ।

Chanakya Niti

2. भावनाएं आदमी को आदमी से जोड़ती है । दूर रहने वाला भी यदि हमारा प्रिय है तो वह हमेशा दिल के पास रहता है । जबकि पडोस में रहने वाला भी हमारे दिल से  कोसों दूर ही रहता है क्योकि उसके लिए हमारे दिल में जगह नहीं होती ।

3. बुद्धिमान वही है जो अपनी कमियों को किसी पर उजागर न करे । घर  की गुप्त बातें, धन का विनाश, निकृष्टों द्धारा धोखा, अपमान, मन का संताप इन बातों को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए ।

4. अपने रहस्य हर किसी पर उजागर नहीं करने चाहिए, कुछ रहस्य तो ऐसे कहे गए है, जिन्हे अपनी पत्नी से भी छुपाना चाहिए । अतः यहां सावधानी बरतनी आवश्यक है ।

5.दिन में दीपक जलाना, समुंद्र में वर्षा, भरे पेट के लिये भोजन और धनवान को धन देना व्यर्थ है ।

6. कन्या के लिए सदा श्रेष्ठ कुल का वर ही तलाश करना चाहिए ।  पुत्र को शिक्षा प्राप्त करने में लगाना चाहिए । शत्रु को सदा कष्टों और मुसीबतों के घेरे में जकड़े रखना चाहिए और मित्र को सदा धर्म – कर्म के कार्यों में लगा देना चाहिए ।

 

7. जब दुर्जन और सांप आपके सामने हो तो इनमें से जब एक को चुनना हो तो सांप दुर्जन से अच्छा होता है । क्योंकि सांप  तो काल के आ जाने पर ही काटता है किन्तु दुर्जन तो पग पग पर नुकसान पहुंचाता है ।

 

8. स्त्री सब कुछ कर सकती है, कवि सब – कुछ देख सकता है, शराबी सब कुछ कह सकता है, कौआ सब कुछ खा सकता है । मनुष्य का स्वभाव ही उसे उच्च व निम्न बनता है ।

 

9. समझदार वही है जो फूंक – फूंककर कदम रखे, पानी को छानकर पिए, शास्त्रानुसार वाक्य बोले और सोच – विचारकर कर्म करे । इस तरह किये गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है ।

 

10 दुर्जन को साहस से, बलवान को अनुकूल व्यवहार से और समान शक्तिशाली को नम्रता से अथवा अपनी शक्ति से वश में करना चाहिए ।