Inspirational,Quote

Dhan Ka Kamaal

20 May , 2016  

?????????????

भाग्य

  • एक पानी की बूंद गर्म तवे पर आकर छन- छन की आवाज़ करती है , फिर भाप बनकर उड़ जाती है |
  • और एक पानी की बूंद कमल के पत्ते पर पड़कर दोपहर तक मोती की भांति चमकती रही और फिर भाप बनकर उड़ गयी |
  • एक बूंद मछली के मुह में पड़ी तो वह मोती बन गई|

 

इस तरह एक ही पानी की तीन बूंदों के तीन रूप अलग अलग नजर आते है | इसे आप भाग्य के खेल ही तो कहेंगे|

धन का कमाल

  धनवान को मित्र अपने आप ही मिल जाते है | धन मित्रता को जन्म देता है | धनवान के सब रिश्तेदार है | सत्य बात तो यह है की जिसके पास धन  है वहीं सच्चा और इज्जतदार आदमी माना जाता है |